Friday, February 14, 2025

Vachan parameshwar hai वचन परमेश्वर है

 वचन परमेश्वर है * 2

वो हमसे बोहोत प्रेम करता है
क्या तुम प्रेम करते भाई
क्या तुम प्रेम करते बहन
ताकि उसके जैसे प्रेमी हम बने

वचन ओस के समान * 2
सुबह सबेरे परमेश्वर देता है
इसे रोज़ लो भाई
इसे रोज़ लो बहन
ताकि सारा दिन आशीषित रहो

वचन चांदी के समान * 2
जो भट्टी में ताया जाता है
क्या तुम तपोगे भाई
क्या तुम तपोगे बहन
ताकि जीवन निर्मल बने

वचन जल के समान * 2
जो जीवन को पवित्र है
इसमें रोज़ नहाओ भाई
इसमें रोज़ नहाओ बहन
ताकि नई सृष्टि तुम बनो

वचन मधु के समान * 2
जो जीवन में मिठास भरता है
इसे रोज़ खाओ भाई
इसे रोज़ खाओ बहन
ताकि जीवन में कड़वाहट ना रहें

वचन कुंदन के समान * 2
जो बोहोत कीमती होता है
इसे रोज़ पहनो भाई
इसे रोज़ पहनो बहन
ताकि आत्मा चमकती रहें

वचन सत्य है * 2
जो हमें पवित्र करता है
इससे कमर कसो भाई
इससे कमर कसो बहन
ताकि प्रभु के गवाह बनो

वचन लाठी के समान * 2
जो हमारी रखवाली करता है
इसके पीछे चलो भाई
इसके पीछे चलो बहन
ताकि आश्चर्यक्रम देखो

वचन अनुग्रह है * 2
अनंत जीवन का मीरास देता है
इसे अपना लो भाई
इसे अपना लो बहन
ताकि जीवन में उन्नति करो

No comments: