Friday, February 14, 2025

Aakhri Narsinga (आखिरी नरसिंगा)

 आखिरी नरसिंगा फूँका जानेवाला है

तेरा मेरा सबका यीशु आनेवाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा

पहले तो मसीह में मु्र्दे जी उठेंगे
बाकी जो हम ज़िंदा हैं बदल जायेंगे
पल भर में यह देखो सबकुछ होनेवाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा

तेरे दिल के सारे गम बदल जायेंगे
बीत गये जो लम्हें तेरे पास न आयेंगे
दुनिया में तू तन्हा ही रह जानेवाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा

तेरी दौलत, तेरी शौहरत काम न आयेगी
ये सब चीज़ें प्यारे तेरे साथ न जायेंगी
सब चीज़ों का खात्मा जल्दी होनेवाला है
तू कहाँ होगा तू कहाँ होगा

No comments: