चले हो तुम खुदा के साथ
रास्ता संकरा/सुकड़ा है
खुदा का थामे रखना हाथ
रास्ता संकरा/सुकड़ा है
चलो चलें यीशु के साथ
आओं थामें यीशु का हाथ
हालेलुय्याह, हालेलुय्याह
बखेड़े आएंगे
कहेंगे हम तुम्हारे है
खुदा की बात तुम सुनो
रास्ता संकरा/सुकड़ा है
खुदा का रूह सीखाएगा
खुदा का रूह बताएगा
खुदा के रूह की सुनना बात
रास्ता संकरा/सुकड़ा है
खुदा की रहमत तुझ पर
खुदा की बरकत तुझ पर है
दुआएं अन्नास की ले लो
रास्ता संकरा/सुकड़ा है
No comments:
Post a Comment