Friday, February 14, 2025

Senao Ka Yahova Humare Sang Sang Hai (सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है)

 सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है

याकूब का परमेश्वर हमारा ऊँचा गढ़ है

जिसने आकाश बनाया
जिसने पृृथ्वी बनाई
जो सर्वशक्तिमान प्रभु है
वो यहोवा हमारे संग-संग है

समुद्र को जिसने दो भागा
जंगल में से मार्ग को निकाला
जो वायदे को करता है पूरा
वो हमारे संग-संग है

लाज़र को जिसने जिलाया
जक्कई को जिसने बचाया
है जिसके लिए सब कुछ सम्भव
वो यहोवा हमारे संग-संग है

No comments: