Friday, February 14, 2025

Ae Duniya Ke Logo (ऐ दुनिया के लोगों)

 ऐ दुनिया के लोगों ऊँची आवाज़ करो

गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो

याद रखो के वही इक खुदा है
हुमको यह जीवन उसी ने दिया है
उस चरागाह से हम सब हैं आए
हम्द-ओ-सन्ना के हम गीत गाएँ
रब का तुम शुक्र करो
ऊँची आवाज़ करो
गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो

नामे-खुदवंद कितना मुबारक
मेरा खुदवंद कितना भला है
रहमत है उसकी सदियों पुरानी
वफ़ा का आज़ल से यही सिलसिला है
उस पर ईमान धरो उसके घर आओ चलो
गाओ खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी इबादत करो

No comments: