Friday, February 14, 2025

Tan Man Aur Dhan Use Do (तन मन और धन उसे दो)

 तन मन और धन उसे दो

अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो

१. गर यीशु के बनना चाहो
कुछ करके दिखाना होगा
खुद बचना ही काफी नहीं है
औरो को बचाना होगा
दिल में पहली जगह उसे दो
अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो

२. गर यीशु की सेवा करोगे
अपनी आशीष वो तुमको देगा
और पाप की सेवा करोगे
हरगिज़ नहीं माफ़ करेगा
उसके लहू में दिल धो लो
अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो

३. यीशु नाम को अपना कहना
जैसे काँटों की राहो पर चलना
और सच्चे मसीही बनना
संग क्रूस पर उसके मरना
जिंदा रहने की शक्ति ले लो
अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो

No comments: