Friday, February 14, 2025

Kya Us Sote Me Saaf Hue Ho (क्या तुम साफ हुए हो)

 क्या तुम यीशु पास गए की दिल होवे पाक

तुम उस सोते में साफ हुए हो
जो सलीब से बहता कि होवे नजात

क्या तुम साफ हुए हो
सब गुनाह से तुम साफ हुए हो
क्या लिबास तुम्हारे हुए खून से सफेद
क्या उस सोते में साफ हुए हो

क्या तुम यीशु साथ चलते रोज ब-रोज रोज ब-रोज
क्या उस सोते में साफ हुए हो
क्या तुम अपना भरोसा उस पर रखते हनोज
क्या उस सोते में साफ हुए हो

तब बे-दाग और बे-ऐब तुम ठहरोगे जरूर
गर उस सोते में साफ हुए हो
गर उस सोते में साफ हुए हो
और आसमानी जलाल में तुम रहोगे मसरूर
की उस सोते में साफ हुए हो

No comments: