Friday, February 14, 2025

Bolo Jai Milkar Jai (बोलो जय मिलकर जय)

 बोलो जय मिलकर जय बोलो जय यीशु की जय

बोलो जय मिलकर जय बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय जय जय

प्रेम की तेरे ये ही रीत
मन में भर दे आपनी प्रीत
तेरे प्रेम के गाये गीत

क्रूस पे अपना खून बहा
मुझ पापी को दी शिफा
मन मेरे तू बोल सदा

तेरी कुदरत की ये शान
खुद ही दाता खुद ही दान
पूरे कर मन के अरमान

खिदमत अपनी ले मुझ से
इस मंदिर में तू ही बसे
हिंद मे तेरा नाम रहे

No comments: