मैं
जैसा हूँ बिन योग्यता
कर आसरा तेरे लहू
का
और सुनकर तेरा नेवता
मसीह
मसीह मैं आता हूँ
मैं
जैसा हूँ निज पापों
का
एक दाग न दूर
कर सकूंगा
पाप
तेरे रक्त से मिटेगा
मसीह
मसीह मैं आता हूँ
मैं
जैसा हूँ मन शंकामय
और बहार भीतर हर
समय
है दुभ्धा झगड़ा जलन भय
मसीह
मसीह मैं आता हूँ
मैं
जैसा हूँ अभागी जन
कैसे
यह चंगा होव मन
और कैसे पाऊं दृष्टि
धन
मसीह
मसीह मैं आता हूँ
मैं
जैसा हूँ तू देवेगा
छुटकारा
क्षमा शुद्धता
और मुझे ग्रहण करेगा
मसीह
मसीह मैं आता हूँ
मैं
जैसा हूँ रुकावटें
हटाके
मुझे शरण दे
अब तेरा होने के
लिए
मसीह
मसीह मैं आता हूँ