यीशु है मेरा कैसा खुश हाल
दिल में वह देता शान और जलाल
वारिस नजात का साकिन आसमान
उस पर मैंने रखता पूरा ईमान
यह मेरा हाल है यह मेरा गान
उसकी तारीफ में करता हर आन
कामिल भरोसा चैन है और सुख
अब मेरे दिल में गम है न दुख
देता है यीशु रहम का पैगाम
फिरिश्ते अब करते प्यार का बयान
यीशु पर रखता अपना ईमान
उस मे मैं होता नया इनसान
उसके प्यार से होता हूँ सेर
कूवत अब पाके रहता दिल
No comments:
Post a Comment