Friday, February 14, 2025

Mere Dil Mein Naya Gaana Munji YESHU Deta Hai (मेरे दिल में नया गाना मुंजी यीशु देता है )

 मेरे दिल में नया गाना मुंजी यीशु देता है

हां हां आनंद से गूँगा जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूंगा हालेलूयाह

पाप की गंदगी से मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में

कीच से उसने मेरे प्राण को खींचके निकाला
खून से उसने बदबू सारी बिलकुल दूर किया

माता पिता भाई बहन सब कुछ वही है
निंदा सहकार उसकी महिमा करता रहूँगा

इस जहाँ की मुसीबतें क्या करेगी
उस जहां की जिंदगी पर आशा रखता हूं

मेरे लिए जल्दी यीशु आने वाला है
उसके साथ हुमएश मैं गाता रहूँगा

No comments: