Friday, February 14, 2025

Naare Lagao Aur Gao Re (नारे लगाओ और गाओ रे)

 नारे लगाओ और गाओ रे

झंडा मसीह का फैलाओ रे
हाल्लेलूयाह

जीवन से उलजा हुआ राहीे
यीशु के पास तुम आओ रे
गम की यह राहें सब छोड़ोे
ज़िन्दगी में अब कुछ जोड़ो रे

लम्बा सफर ज़िन्दगी का
सच्चाई कोई न जाने रेे
आँखें ऊपर को लगाओे
यीशु के पास तुम आओ रे

No comments: