Friday, February 14, 2025

Fir Se Vo Aag Barsa De (फिर से वो आग बरसा दे)

 फिर से वो आग बरसा दे

फिर से तूफ़ान आने दे
तेरी महिमा से तेरे सामर्थ से
फिर से तू अभिषेक कर दे

आ पवित्र आत्मा

तू बदल दे मेरे मन को
दे आशिष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पर बरसे
अपने मार्ग पर चला हमको

बहने दे उस हावा को
छु ले हर एक दिल को
तेरा दर्शन हमे मिले
करते है प्रार्थना तुझ से

No comments: