Sunday, February 16, 2025

Param Pita Ki Hum Stuti Gaaye (परम पिता की हम स्तुति गायें)

परम पिता की हम स्तुति गायें

वही है जो बचाता हमें

सारे पापों को करता क्षमा

सारे रोगों को करता चंगा

 

धन्यवाद दें उसके आसनों में

आनंद से आएं उसके चरनों में

संगीत गा कर ख़ुशी से

मुक्ति-चट्टान की जय ललकारें

 

वही हमारा है परम पिता

तरस खता है सर्व सदा

पूरब से पश्चिम है जितनी दूर

उतनी ही दूर किये हमारे कुसूर/गुनाह

 

माँ की तरह उसने दी तसल्ली

दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं

खालिस/निर्मल दूध कलाम का दिया

और दी हमेशा की ज़िन्दगी

 

चरवाहे की मानिन्द ढूंढा उसने

पापों की कीच से निकाला हमें

हम को बचाने को जान अपनी दी

ताकि हाथ में हम उसके रहें

 

घोंसले को बार-बार तोड़कर उसने

चाहा की सीखें हम उड़ना उससे

परों पर उड़ाया उकाब की तरह

ताकि हम को चोट लगें


No comments: