Sunday, February 16, 2025

Hum Vishwas Se Ek Desh Dekhte Hai (हम विश्वास से एक देश देखते हैं)

 

हम विश्वास से एक देश देखते हैं

जो इस पृथ्वी से है शोभायमान,

वहां यीशु कर रहा तैयार

मेरे लिये एक रहने का स्थान

 

थोड़ी देर में वहां

प्यारो जाके हम सब मिलेंगे।

 

अपने काम से विश्राम करेंगे

शोक और क्लेश अऔर सब दुःख होंगे दूर,

भजन सुन्दर मनोहर वहा

तब हम गावेंगे हर्ष से भरपूर

 

प्रेम और शरशिष अनुग्रह संपूर्ण,

शआनन्द पूर्वक मन खोल के सदा,

यह हैं पिता के अ्रदभुत वरदान

हम तब करेंगे स्तुति का गान।

No comments: