Pre-Chorus:
वो आवाजें जो कहती थी मुझसे
अकेला है तू, तन्हा है तू
झूठे है, झुठे है सब
खरीदा गया, लहूँ से यीशु के अब, हूँ मैं अब
Chorus:
दिल और मन ये मेरा, है यीशु तेरा
अब मैं ग़ुलाम, बिल्कुल नहीं, बेटा मैं हूँ तेरा
दिल और मन ये मेरा
Verse 1 :
अब दूर हूँ ना मैं तुझसे, तेरे करीब है रखा
सायें में तेरे सुकून है, मेरा प्याला रहे अब ना सूखा
जियूँगा सदा मै तेरे लिये, मुकम्मल है तू जो खुदा
दिल और मन ये मेरा
Verse 2 :
आँसू जो बहते थे मेरे, तू ही ने मुझको सम्भाला
तुहि बना मेरा अपना, तुहि बना सहारा
तेरे उपकारों को याद करके खुदा तुझे धन्य कहूँ हे पिता
दिल और मन ये मेरा, है यीशु तेरा
अब मैं ग़ुलाम, बिल्कुल नहीं
बेटा मैं हूँ तेरा
No comments:
Post a Comment