Thursday, February 13, 2025

Aradhana Hum Karte Hai (आराधना हम करते हैं)

 आराधना हम करते हैं

पूरे दिल और मन से
तेरी महिमा गाते हैं
और हम कहते हैं दिल से कहते हैं
और हम कहते हैं

आ प्रभु यीशु आ
मुझ में हो तेरी महिमा

तेरे भवन में हम आते हैं
सारा आदर हम तुझको देते हैं

No comments: